Wednesday, October 31, 2018

सुबहे बनारस - घाट संध्या- 25 oct 2018



















































वाराणसी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर सुबहे बनारस की विश्व विख्यात स्टेज पर परफॉर्म करना हमारे लिए शिव की नगरी काशी मैं शिव के वरदान जैसा था डॉक्टर रत्नेश की देखरेख मैं मैडम संध्या ने स्टेज   के एंकर की भूमिका निभाई - इस स्टेज पर हर शाम होने वाले घाट संध्या प्रोगाम के 612 ve दिन थर्ड आई की टीम ने प्रथम क्लासिकल नृत्य भरतनाट्यम की प्रस्तुति गुरु स्मृति शर्मा के निर्देशन मैं दी - फिर आधे घंटे की प्रस्तुति पंजाब के पांच लोक नृत्यों की दी -स्मृति शर्मा एवं स्वाति ने शिव का लहस्या तांडव प्रस्तुत किया तो भावेश ने रौद्र तांडव प्रस्तुते किया प्रोग्राम की शुरुआत परंरागत गुरु वंदन एवं गणेश स्तुति से शाइनी ,छवि एवं भावेश ने की -फिर सीनियर टीम ने मचाया धमाल  और जीत लिया बनारस वासिओं का दिल - उस पल की कुछ याद गारी तस्वीरें आप सब के लिए
25 0ct 2018
Assi ghat - Varanasi 

No comments:

Post a Comment